
जगदलपुर। बस्तर जिले के एनएच-30 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रही बाइक पर पलट गया। चावल की बोरियों से भरे ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार पिता-बेटे की मौत। दोनों की तरफ से आ रहे थे।
Advertisements
जो नांनगुर जा रहे थे। गुरुवार देर रात की इस घटना के बाद सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा। जानकारी के मुताबिक ट्रक ओडिशा- जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से जगदलपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच सड़क पर चल रहे बाइक सवार ट्रक के सामने आ गए। उन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया।
जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर उन्हीं के ऊपर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल है। बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से यातायात काफी देर तक बाधित रहा। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली जवानों की टीम को मौके पर रवाना किया गया।