VISION TIMES : तालाब में डूबने से 4 साल की दो बच्चों की मौत…

धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुरुवार को 4 साल की दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई दोनों बच्चियां घर के बाहर ही खेल रही थी करीब 3 घंटे बाद जब बच्चे नहीं दिखाई दे तो परिजन उनके तलाश में निकले। इसके बाद दोनों बच्चियों का शव तालाब में मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए कुरूद के मरचुरी भेजा गया है जानकारी के मुताबिक भखारा क्षेत्र के ग्राम जुगदेही निवासी डोमन अपने बेटी 4 वर्ष को छोडकर पत्नी के साथ दूसरे बच्चे को लेकर डॉक्टर को दिखाने धमतरी गया था वहीं पड़ोस में रहने वाले खूब लाल यादव अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था

Advertisements

घर में उसकी बेटी तनु 4 वर्ष और उसकी बड़ी बहन थी हो गोलियां और तनु दोनों घर के बाहर ही खेल रही थी जब 11 बजे तक तनु घर नहीं आई तो उसके बड़ी बहन बुलाने के लिए निकली। इस बीच उसकी मां भी काम से लौट आई दोनों ने तनु को काफी तलाश किया । लेकिन उसका पता नहीं चला इसके बाद दोपहर 2:00 बजे दोनों बच्चों के शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियों को डूबते हुए किसी ने नहीं देखा है तलाब करीब 7 से 8 फीट गहरा है।