
VISION TIMES – संसदीय सचिव व मोहला मानपुर के विधायक इंदर शाह मंडावी एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के दिल्ली प्रवास से रायपुर आगमन के दौरान शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा एयरपोर्ट में गमछा भेंट कर किया गया स्वागत।
Advertisements

इस दौरान उत्तर ब्लाक के उपाध्यक्ष अमित जंघेल, महामंत्री शिवम गडपायले, राहुल गजभिए, विपिन मडामे सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।