
धमतरी में दो जाबाज बच्चों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई अपने पिता का जान दरअसल धमतरी के आमा तलाब के निवासी संतोष देवांगन सुबह अपने एक 10 वर्षीय पुत्र आंसू और 11 वर्षीय भतीजा मिसू के साथ नहाने के लिए महानदी रुद्री गए संतोष थोड़ा तैरने जानते थे वहीं दो बच्चे तैरना बिल्कुल भी नहीं जनता ..इस बीच संतोष गहरा पानी में चल गया जिससे डूब रहा था
Advertisements
बच्चों ने पिता को डूबते देख अपने जान का परवाह न करते हुए छलांग लगा दी जैसे तैसे डूब रहे पिता को बाहर निकाला ..संतोष बेहोश हो चुका था ..बच्चों ने सीने पर पम्प कर संतोष के अंदर से पानी को बाहर निकाला ..जिसके बाद आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा .. वही कुछ लोग आए और 108 वाहन को तत्काल बुलाया गया वही वाहन से धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जहा संतोष का उपचार चल रहा है