
धमतरी,। धमतरी जिले में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी ही था। बताया गया कि आरोपी ने पहले तो उसके चेहरे को कपड़े से ढक दिया। इसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया आरोपी ने लड़की से ये भी कहा कि यदि तूने किसी को इस बारे में बताया या चिल्लाया तो मैं तेरी जान ले लूंगा और मौके से भाग निकला था। मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

15 साल की नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी राहुल नेताम (18 वर्ष) ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी। शुक्रवार को घर के सभी लोग काम पर गए हुए थे। उसी दौरान आरोपी घर पहुंचा। पहले तो उसने यहां-वहां की बातें की। इसके बाद लड़की को पकड़ लिया था । पीड़िता ने बताया कि उस दौरान उसने काफी विरोध किया। मगर आरोपी नहीं माना। वह चिल्लाती या किसी को पुकारती । इससे पहले ही आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और मेरे से रेप किया।