VISION TIMES : न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल 29 अप्रैल से कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार सम्भालेंगे…

VISION TIMES – भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल को  कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया हैI वे 29 अप्रैल, 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगेI वे कलकत्ता उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री थोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन का स्थान लेंगेI विधि एवं  न्याय मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आज एक अधिसूचना जारी की हैI

Advertisements

न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल, बी.कॉम, एलएल.बी 14 अप्रैल 1985 को एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थेI उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कराधान, संवैधानिक मामलों, दीवानी और सेवा मामलों के क्षेत्र में अधिवक्ता के रूप में कार्य  किया I कराधान के मामलों में उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त थी I उन्होंने आयकर विभाग एवं केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए शासकीय अधिवक्ता के रूप में काम किया है I

उन्हें 22 मार्च, 2006 को पंजाब और हरियाणा उच्चं न्यायालय में स्थाई रूप से न्यायाधीश नियुक्त किया गया I उन्हें 19 दिसंबर 2018 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया था और 09 दिसंबर 2020 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था I इसी वर्ष 05 जनवरी 2021 को उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया था I