VISION TIMES : पत्नी की हत्या कर पति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या….

भिलाई । जामुल आदिवासी पारा में एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बताया गया है। मृतक के तीन बच्चे हैं। जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज जामुल थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 41की रहने वाली रमली नेताम पति जीतू नेताम (35 वर्ष) की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तब रमली मृत हालत में पड़ी थी। पूछताछ करने पर इसके पति जीतू नेताम (40 वर्ष) का कहीं चले जाना बताया गया।

पुलिस द्वारा पूछ परख और खोजबीन करने पर मोहल्ले के एक झोपड़ी में स्वयं फांसी लगा लेने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक कार्यवाही की गयी। मृत्यु की कारणों की जांच की जा रही है।

पति के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने एवं पत्नी का शव घर पर मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पत्नी के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पाएगी । मृतक मुलतह तिलदा नेवर निवासी बताया गया है।