
भिलाई। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर है। इसकी खबर मिलते ही परिजन सहित भिलाई बंगाली समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतका अंतिम संस्कार आज रामनगर मुक्तिधाम में किया गया। ये हादासा मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला के बजाग थाना अंतर्गत शहडोल-पंडरिया मार्ग पर ग्राम तरच के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 19 फरवरी को आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 07 बीएस 3173 में सवार होकर आशीष नगर रिसाली भिलाई निवासी राखी सिकदार पति कार्तिक सिकदार, सेक्टर- 1 निवासी रेखा देव और आरती विश्वास, हुडको निवासी सुधांशु विश्वास और शंखु विश्वास प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे।
प्रयाराज से भिलाई लौटते समय 21 फरवरी को श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सूचना पर बजाग थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस हादसे में राखी सिकदार (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर भिलाई भिजवा दिया गया । शव को सेक्टर-9 अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया था।
रामनगर मुक्तिधाम में इनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कार्तिक सिकदार, रेखा देव, आरंती विश्वास, सुधांशु विश्वास, शंखु विश्वास और वाहन चालक प्रेम को गंभीर चोंटे आई है। रेखा देव को सेक्टर-9 अस्पताल के एच-4, आरती विश्वास को सेक्टर-9 अस्पताल के ई-1 में भर्ती कराया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए आरती विश्वास को हायर अस्पताल में रिफर किया गया है। सुधांशु विश्वास और शंखु विश्वास जबलपुर के अस्पताल में भर्ती है। वाहन चालक प्रेम की हालत गंभीर बतायी जाती है।