भिलाई । एक बुजुर्ग दम्पत्ति को उसकी बेटी और दामाद बहला फुसलाकर अपने घर ले गए और उनकी जमा पूंजी से लगभग आठ लाख रूपये ले लिया। रूपये वापस मांगने पर दोनों से मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़ित दम्पत्ति की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने उनकी धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तपेलाल प्रसाद (74 वर्ष) निवासी घासीदास नगर कर्मा मंदिर के सामने और उनकी पत्नी नागेशरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी राजकुमारी का ससुराल मदर टेरेसा नगर में है। दामाद अवध बिहारी प्रसाद और बेटी राजकुमारी ने नौ माह पूर्व कहा कि आप लोग यहां अकेले रहते हैं, चलो हमारे साथ रहो। आप लोगों का पालन पोषण हम करेंगे कहकर अपने घर ले आए और धीरे धीरे टुकड़ों में लगभग आठ लाख रूपये उधारी ले लिया कुछ दिन बाद माता-पिता को खाना नहीं देते थे।
नाराज तपेलाल ने उधार दिए पैसे की मांग की तो दामाद-बेटी एवं नाती संजेश प्रसाद ने दोनों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। तपेलाल के गाल, सिर, पसली में चोट आई है जबकि नागेश्वरी देवी के हाथ में चोट लगी है। बुजुर्ग दम्पत्ति ने बताया कि आरोपियों ने उनका टीवी, कूलर, फीज और रूद्राक्ष की माला एवं अन्य सामान को रख उन्हें घर से निकाल दिया है।