
वोकल फॉर लोकल एवं मेड इन इंडिया का पीएम मोदी ने किया आव्हान _ नीलू शर्मा

रविवार को स्थानीय मोहरा वार्ड क्रमांक 48 में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी बुधारूराम कोर्राम के घर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा मन की बात कार्यक्रम का श्रवण करने उपस्थित रहे । इस अवसर पर भाजपा नेता नीलू के साथ भाजपा के स्थानीय नेता एवं वार्डवासीगण भी उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित किये जाने के पश्चात् इस कार्यक्रम के 105वें संस्करण की सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता नीलू ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है और इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य रूप से चंद्रयान 3 और जी20 की सफलता को देशवासियों के साथ साझा किया।
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग के लाइव प्रसारण के बारे में बताया की इसरो के यूट्यूब चैनल के माध्यम से 80 लाख से अधिक लोगों द्वारा इसे लाइव देखा गया। जी20 की बैठक के देश में सफलतापूर्वक आयोजन पर पीएम मोदी ने बताया कि जी20 में अफ्रीकन यूनियन को पूर्ण सदस्य का दर्जा दिलवा कर भारत देश ने विश्व में अपना लोहा मनवाया है, और देश ने भारत मिडल ईस्ट यूरोप को लेकर नये आर्थिक गलियारे के निर्माण का सूत्रपात कर वैश्विक व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में एक नया अध्याय प्रारंभ किया है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में शांतिनिकेतन एवं कर्नाटक राज्य के होयसला मंदिर को विश्व हेरिटेज सूची में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री जी ने देश में बच्चों की लाइब्रेरी से जुड़े अनूठे प्रयासों का भी जिक्र किया और बच्चों को किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया। मोदी जी ने वन्यजीवों के संरक्षण के विषय को भी उठाया और आने वाले त्योहारी मौसम में स्थानीय उत्पाद के उपयोग हेतु वोकल फॉर लोकल एवं मेड इन इंडिया के मंत्र का भी स्मरण दिलाया । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू ने बताया कि पीएम मोदी ने भारत में बने हुए उत्पादों को खरीदने, उपयोग करने एवं उपहार देने के लिए देशवासियों से अपील की है ।