कवर्धा।जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम नेउरगांव से एक बड़ी और हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें एक ग्रामीण महिला की थ्रेसर में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस ने महिला का शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेउरगांव निवासी कृषक महिला सुनैना चंद्रवशी के घर में रविवार की सुबह धान मिसाई का काम चल रहा था। धान मिसाई का यह काम भैसर से की जा रही थी। बताया जाता है कि सुनैना धान मिसाई के समय थ्रेसर के पास ही खड़ी थी इसी दौरान अचानक उसकी साड़ी थ्रेसर के पट्टे में फंस गई और वह साड़ी के साथ थ्रेसर में जा फंसी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनो ने इसकी सूचना तत्काल बोड़ला पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर तथा पंचनामा व पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंपकर मर्ग कायम कर लिया है।
मृतका का शव निकालने भारी मसक्कत
बताया जाता है कि थ्रेसर में साड़ी से खिंचकर फंसी महिला को बाहर निकालने में ग्रामीणों को भारी मसक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणो ने बताया कि महिला की साड़ी और स्वयं महिला थैसर में बुरी तरह से फंस गई थी। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई।