VISION TIMES – पुलिस लाइन जगदलपुर में पदस्थ एसआई का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अपनी मां से मिलने पैतृक गांव बीजापुर जिले के पालनार गए हुए थे। जानकारी के मुताबिक एसआई मुरली ताती की पालनार आने की भनक मिलते ही माओवादियों ने शाम लगभग 4 बजे उसका अपहरण कर लिया।
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि मुरली ताती पुलिस लाइन जगदलपुर में पदस्थ था। कुछ दिन से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वह छुट्टी पर था। वहीं जानकारी मिल रही है कि वह आज ही अपनी मां से मिलने के लिए पालनार गया हुआ था । एएसआई से प्रमोशन होने के बाद उसका बस्तर जिले में ट्रांसफर हुआ था तब से वह यहीं पर पदस्थ था।
बहरहाल एसआई के अपहरण की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बुधवार को पालनार मेला था जहां शामिल होने वह गया हुआ था। बहरहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। हाल ही में सीआरपीएफ के जवान को अगवा व रिहाई की चर्चा पूरे देश में थी । वही एक और थानेदार के अपहरण की घटना से सभी सकते में है।
SOURCE – HARIBHOOMI NEWS