यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास की ओर से वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। कहा गया है कि भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि कॉमर्शियल फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट्स उपलब्ध हो सकते हैं। भारतीय स्टूडेंट्स को छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड फ्लाइट के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार कॉन्टैक्ट में रहें। साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्वीटर पर अपडेट के लिए बने रहें। यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल यूक्रेन छोड़ दें। अपने वर्तमान ठिकाने से दूसरे शहर जाने के लिए निकलते समय वे अपने वाहन या बस आदि में इंडियन फ्लैग का प्रिंटआउट निकालकर चिपकाएं। पासपोर्ट साथ में रखें और डबल वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट भी साथ रखें।
source – thecgnews.com