VISION TIMES : रेलवे ने अपनी जमीन से हटाया 65 व्यवसायियों का कब्जा, पिछले 40 सालों से थे काबिज, व्यवसायियों ने कहा अब आ गई भूख मरने की नौबत…

जांजगीर चांपा/ जिले के चांपा रेलवे स्टेशन के सामने पिछले 40 सालों से रेलवे की जमीन पर काबिज 65 बेजा कब्जाधारियों की दुकानें आज रेलवे, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तोड़ दी। रेलवे की इस कार्रवाई से ये सभी अब बेरोजगार हो चुके हैं और आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार चांपा रेल्वे जंक्शन के सामने पिछले 40 सालों से 65 दुकानें संचालित थी जिनमें मुख्य रूप से फलों की दुकान थी इसके अलावा छोटे होटल और पान की दुकानें भी थी। इन व्यवसायियों को कई बार रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन से बेजा कब्जा हटाने कहा गया था बीच-बीच में कार्यवाही की संभावना भी बनती थी मगर राजनीतिक दखल से कार्यवाही थम जाया करती थी।

ठीक चांपा रेलवे स्टेशन के सामने काबिल दुकानदारों की वजह से उस मार्ग से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता था दिन में कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती थी। जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सामने के अतिक्रमण को बेदखल करने की योजना बनाई थी। बेजा कब्जा हटाने से अब व्यवसायियों में समाने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।