VISION TIMES : सहायक उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

सुकमा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंता गुफा थाना क्षेत्र के बुर्कापाल कैंप में पदस्थ कोबरा 206 ए के एक सहायक उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैम्प परिसर के शौचालय में सहायक उपनिरीक्षक वालंद ने अपने गमछा से खुदकुशी कर ली साथी जवान दरवाजा खोल कर उन्हें निकटतम चिंतलनार अस्पताल ले गए जहां से आरपीएफ के डॉक्टर ने इंस्पेक्टर वालंग की मृत्यु की पुष्टि की।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि बुर्कापाल कैंम्प के कोबरा 206 कंपनी के इंस्पेक्टर वालंग (37 ) मे कैंप परिसर स्थित शौचालय में बीती रात अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को उनके परिजनों तक नागालैंड पहुंचाने के लिए कोबरा 206ए कंपनी को सुपुर्द किया गया है।