VISION TIMES – हाथियों ने मंगलवार को एक युवक की कुचलकर जान ले ली। घायल युवक को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक शोभा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। वही घटना धमतरी जिले के अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी जिले के खल्लारी और शोभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर जंगल में हाथियों के आने की खबर सुनकर ढोलसराई निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार मरकाम उन्हें देखने के लिए पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वह दो हाथियों के बीच पहुंच गया और सेल्फी लेने लगा।










































