
कोरबा – टमाटर से भरा ट्रक कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर 25 फीट गहरे खाई में गिर गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही राहगीर और ग्रामीणों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई। तमिलनाडु से एक ट्रक रविवार को बिलासपुर के रास्ते अंबिकापुर की ओर जा रहा. था। दोपहर में करीब एक बजे मदनपुर घाट के पास मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट गहरे खाई में गिर गया।
Advertisements

चालक और परिचालक ट्रक से किसी तरह बाहर निकले। चालक को उपचार के लिए पोड़ीउपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्पर को मोरगा में दाखिल कराया गया। इधर, लोगों ने करीब दो सौ कैरेट टमाटर थैला और बोरी में भरकर ले गए।