
VISION TIMES NEWS – महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी के 800 पदों पर भर्ती निकाली है। एमपीएससी के इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 800 पदों पर भर्ती होना है। इनमें से सब रजिस्ट्रार के 603 पद, टैक्स इंस्पेक्टर के 77, पुलिस सब इंस्पेक्टर 78 और सहायक अनुभाग अधिकारी के 42 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से निर्धारित सब्जेक्ट में ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। जहां तक आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट 38 वर्ष से ज्यादा उम्र के नहीं होने चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से ज्यादा ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 394 रुपए, वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग और अनाथ कैंडिडेट के लिए 294 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
यहां करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र लोग सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mpsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।