जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा बेकाबू डंपर ने 1 किलोमीटर तक मचाई तबाही 19 की मौत…

जयपुर। जयपुर में 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़े डंपर ने 1 किलोमीटर के दायरे में 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई।

Advertisements

घटना का वीडियो भी सामने आया, इसमें डंपर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए लोगों को कुचलता हुआ दिख रहा है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हैं। डंपर इतनी रफ्तार में था कि रोड के बीच में जो आया उसे कुचलता गया।

तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। रोड के बीच में जो बैरियर होते हैं। वह पूरी तरह से मुड़ गया। स्विफ्ट डिजायर का बोनट, ट्रक के टायर, टू व्हीलर से नंबर प्लेट और गाड़ी से जुड़े अन्य सामान सड़क पर पड़े हैं। मौके पर मौजूद राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया- हादसा हमारे सामने ही हुआ था।

रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने चौराहे पर पहले एक बाइकको कुचला। फिर एक स्विफ्ट कार सहित 3 गाड़ियों को रौंदता गया। 100 से अधिक की स्पीड में दौड़ा रहा था डंपर पुलिस का कहना है कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर 100 से ज्यादा की स्पीड में दौड़ते नजर आ रहा है

और वाहनों को अपनी चपेट में लेने के साथ ही लोगों को भी कुचलता दिख रहा है द्य शराब के नशे में मिले डंपर ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था। प्रत्यक्षदर्शी बोले- किसी का हाथ मिला किसी का पैर हादसे में एक दोपहिया वाहन सवार आलोक बंसल बाल- बाल बच गया। आलोक ने बताया- मैं ऑफिस के काम से निकल रहा था।