राजनांदगांव: जंगल में एक युवक का मिला सड़ी-गली लाश…

राजनांदगांव। जंगल में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से आसपास के ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। मृतक की शिनाख्ति नहीं हो पाई है।

Advertisements


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीतागोटा से बोईरटोला जाने वाले मार्ग में रपटा पुल में एक युवक का सड़ा-गला शव ग्रामीणों ने देखा। जिससे उनके बीच सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़े-गले लाश को देख प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बाग रेकसा जंगल में भी मिला था युवक का शव : ज्ञात हो कि हाल ही में बोरतालाब के बागरेकसा के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में मृतक की शिनाख्ति की गई है। वहीं हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।