राजनांदगांव: नगर निगम ठेकेदार संघ का भव्य दिवाली मिलन समारोह…

➡️ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना और स्नेहभोज के साथ संपन्न

Advertisements

राजनांदगांव। नगर निगम ठेकेदार संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहारा पुन्नी मेला के पूर्व दिवस पर नगर निगम फिल्टर प्लांट मोहारा में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्टर प्लांट परिसर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। ठेकेदारों और नगर निगम के तकनीकी विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे उत्साह और सौहार्द के माहौल में यह आयोजन संपन्न हुआ।


पूजा के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने एक साथ शुद्ध शाकाहारी स्नेहभोज का आनंद लिया। यह वार्षिक परंपरा नगर निगम परिवार में आपसी सहयोग भाईचारे और सौहार्द की भावना को मजबूत करने का प्रतीक बन चुकी है। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में नगर निगम के ठेकेदार संघ से जुड़े अनेक गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही जिनमें प्रमुख रूप से आलोक बिंदल, नरेन्द्र यादव, किशुन यादव, हर्ष रामटेके, अशोक पंजवानी,

नोहर सिन्हा, संजय सोनी, कमल सिन्हा, समीर श्रीवास्तव, निखिल दास, अतुल अग्रवाल, नरेश कुमार रामटेके, मनोज सिन्हा, अमन कोटाड़िया, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, अंकित सिंह चौहान, अवधेश झा, अमन यादव, आशीष चोपड़ा, राहुल राजेश अग्रवाल, सुजीत सिंह, इमरान बीबा, उज्जवल कसेर, दिनेश जवरानी, प्रवीण चक्रधारी, यश दुबे, तरुण कृष्णा, हिमांशु सोनवानी, आदित्य अग्रवाल, अमर ज्वाला, आदित्य, दीपक सिन्हा, विकेश शर्मा, रवि, पंकज राठौर, नरेश साहू, हेमंत देशमुख, वर्धन भाई, राहुल देवांगन, भीष्म देवांगन, शीतल साहू, सुरेश सिन्हा, किरण चौहान, रुबीना साहू, राजीव तिवारी, बंटी कांडे,

विवेक बहादुर, हेमराज, अरविंद, सुलभ भाई, पीयूष, वरुण पांडे, नवीन अग्रवाल, अभिनव साहू, अजय श्रीवास्तव, उत्तम यादव, ॐ सिन्हा, जसराज भैया, निखिल, शरद सिन्हा, विनय बिंदल, आशीष शुक्ला, विजय शर्मा, नीलू यादव, यश परख, अमर अब्बासी, हिमांशु अग्रहरि, सूरज पंजवानी, प्रहलाद सिन्हा सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक दिवाली मिलन और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ। सभी ने एक स्वर में नगर निगम परिवार की एकता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।