राजनांदगांव : राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कॉन्फ्लूएंस कॉलेज को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जन जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु किया गया सम्मानित…


राजनांदगांव/ कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की एन.एस.एस इकाई द्वारा नागरिकों को यातायात अनुशासन में सुधार करने की शपथ ,पालन और व्यवहार में उतारने हेतु प्रोत्साहित करने के मकसद से यातायात जागरुकता अभियान लगातार एक महीने तक राजनांदगांव जिले के चौक चौराहों एवं हजारों लोगों के बीच में यातायात के प्रति जागरुकता हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक अभियान किया गया l यातायात विभाग के साथ इस अभियान में सम्मिलित रहने तथा प्रभावी अभियान के लिए राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सम्मानित किया , जागरुकता अभियान को काफी सराहा गया l

Advertisements


प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है l अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा राजनांदगांव के जय स्तंभ चौक , मानव मंदिर चौक, गंज चौक, महावीर चौक , फव्वारा चौक यातायात विभाग ऑफिस जैसे विभिन्न स्थानों से रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया l अलग-अलग दिन में हुए जागरूकता अभियान में हजारों लोगों को यातायात सुरक्षा ,पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौतों अनावश्यक हॉर्न बजाने और शराब की नशे में गाड़ी ना चलाने जैसी बुनियादी चीजों के प्रति नाटक के माध्यम से जागरूकता हेतु नुक्कड़ किया गया l
प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा पूरे महीने भर यातायात जागरूकता हेतु अनेक गतिविधियां किया गया l हम ये देखते हैं कि भारतीय सड़क काफी खतरनाक है l इसका कारण है सड़क की खराब स्थिति और ड्राइवर की अनदेखी या लापरवाही l इसके कारण हर साल हजारों लोगों की मौत होती हैl इसलिए इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक कर रहे हैं l


एक जनवरी से इकतीस जनवरी तक अभियान चलाया गया l
डॉयरेक्ट आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा किए गए अभियान के लिए कलेक्टर, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस ने जो सम्मान किया है उससे छात्रों में नई ऊर्जा विकसित होगी l जो महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ साथ कॉलेज के लिए भी गौरव की बात है l
सभी नुक्कड़ नाटक के सदस्यों को बधाई l


पूरे अभियान में मुख्य रूप से उदय देवांगन, लिंकन अंबादे, दिनेश साहू, कंचन साहू, श्रद्धा पंढेर, तेजेंद्र साहू, केशव साहू, निकिता गजभिए, गणेशी यादव, देविका जघेल, रुपेश साहू, कौशल साहू, परमेश्वर, प्रिया कुंजाम, यतीश, चूरामन ठाकुर, प्रदीप कुमार, दामिनी यादव, पायल जंगेल, पायल सोनकर, भूपेंद्र मंडावी, वैशाली भारती सहित अन्य विद्यार्थी सम्मिलित रहे l