सैफअली खान पर चाकू से हमला, हमलावर ने चाकू से 6 बार किया वार…

मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान हमलावरों ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए, जिसमें दो गहरे घाव भी शामिल हैं।

Advertisements

इस हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ पर हुए 6 में से एक वार रीढ़ की हड्डी के पास किया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि एक्टर को हाथ और गर्दन पर गहरी चोट आई है। साथ ही रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा निकाला गया। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सैफ के घर में हमले के कुछ घंटे पहले ही मौजूद था। सैफ
अली खान सतगुरु शरण 12 मंजिला बिल्डिंग में रहते हैं। सैफ और उनका परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है। रात करीब 2 बजे के आस-पास सैफ अली खान के घर पर उन पर चाकू से हमला किया।