
अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस जारी

अम्बिकापुर 21 जुलाई 2025 / वर्तमान खरीफ मौसम में जिले के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले के उर्वरक विक्रय केंद्रों का लगातार निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में 19 एवं 20 जुलाई 2025 को विशेष अभियान चलाकर जिले के समस्त उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विभिन्न सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कुल 51 उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 46 निजी उर्वरक विक्रय केन्द्र तथा 05 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. सम्मिलित हैं। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के विपरीत उर्वरक का व्यापार करने के कारण 09 विक्रय केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं आवश्यक सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही उर्वरक निरीक्षक श्री जे.आलम, श्रीमती श्वेता पटेल, श्री विनायक पाण्डेय, श्रीमती हरित सिंह, श्री अजय कुमार बड़ा, श्रीमती बिबियाना बेक, श्री संतोष बेक, श्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा एवं पवनसाय भगत द्वारा की गई।









































