अम्बिकापुर : प्रयास आवासीय विद्यालयोें के सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु द्वितीय प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थियों की 28 जुलाई को होगी काउंसिलिंग…

अम्बिकापुर ,25 जुलाई 2025 / आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया  कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति  विकास द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालयोें के सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार द्वितीय प्रतिक्षा सूची विभाग के वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ पर अपलोड है।

Advertisements


द्वितीय प्रतीक्षा सूची में दर्शित उपरोक्त विद्यार्थी निर्धारित तिथि , समय एवं स्थल में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप  से कमजोर जनजाति समूह (पीव्हीटीजी) बालक, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप  से कमजोर जनजाति समूह (पीव्हीटीजी) बालिका, अनुसूचित जाति बालक /बालिका, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक /बालिका, समान्य वर्ग बालक /बालिका, अल्प संख्यक बालक /बालिका वर्ग हेतु 28 जुलाई 2025 को प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी जिला रायपुर में समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक काउंसिलिंग आयोजित की गई है।