अम्बिकापुर 28 अगस्त 2021– ऐसे बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अदभूत वीरता का कार्य किया हो, उन्हें राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जिले में उक्त पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कर्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए नामांकन एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र लिया जाना है। बालक या बालिका जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे की जान बचाने के लिए वीरता का कार्य किया हो। इसके लिए बालक या बालिका की आयु 6 वर्ष से अधिकतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अदभूत वीरता का कार्य 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य होना चाहिए।
घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए निर्धारित अवधि में संबंधित विभाग को आवेदन करना चाहिए। आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज में एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी समाचार पत्रों की कतरनें, जिसमें अदभुत कार्य का उल्लेख होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ 2 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा। इस पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन के लिए महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।