![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2021/03/le_1601662448.jpeg)
अम्बिकापुर 14 मार्च 2021कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों के बड़े हॉट.बाजारों में किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 मार्च को बतौली जनपद पंचायत अंतर्गत साप्ताहिक बाजार महेशपुर में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का अवलोकन सरपंच सहित बाजार आए आस-पास के ग्रामीणों ने किया।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमनए संबल सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, लघुवनोपज की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शित किया गया है।