
महासमुन्द ब्रेकिंग – अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्यवाही।एक ट्रक अवैध धान जप्त।
तहसीलदार कोमाखान एवं मंडी की टीम के द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध परिवहन कर छत्तीसगढ़ के ग्राम भलेसर में बाड़ी में अँधेरे में छुपाकर रखे ट्रक क्रमांक CG 04 DM 4160 में लोड धान लगभग 350 कट्टा वजन लगभग 120 क्विंटल को जब्त कर थाना प्रभारी कोमाखान के सुपुर्द किया गया।
Advertisements