vision times news : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे के कारण 40 लोग अंदर फंसे हुए हैं। मजदूरों को सिरदर्द और मिचली की समस्याएं हो रही हैं, इसलिए उन्हें उपचार के लिए विभिन्न दवाएं पहुंचाई जा रही हैं।

उत्तरकाशी में सुरंग हादसे को 5 दिन हो गए लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से करीब 40 लोग घटना स्थल के अंदर फंस गए। उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की टीमों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया लेकिन 4 दिन बाद भी अभी तक किसी भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की कोशिश लगातार जारी है। आइए जानते हैं, मजदूरों को बचाने के लिए अभी तक क्या-क्या प्रयास किए गए हैं और घटना की बड़ी अपडेट्स क्या-क्या रही हैं- के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सुरंग (Uttarkashi Tunnel) में हुए हादसे को करीब 110 घंटे का समय बीत चुका है।
घटनास्थल के बाहर बाकी के मजदूर साथियों और परिजन के सब्र का बांध टूट रहा है। देहरादून से दिल्ली तक अधिकारियों की हाई लेवल बैठक भी जारी है। देशवासियों की जुबान पर प्रार्थना हैं। लेकिन वे 40 मजदूर जो अंदर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने धैर्य बनाए रखा है। हालांकि मजदूरों को सिरदर्द और उल्टी की शिकायतें होने से दिक्कत हो रही है।