उद्योग मंत्री लखमा ने लॉन्च की कांग्रेस इंटक के वेबसाइट

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) छः ग प्रदेश महामंत्री रजनीश सेठ ने प्रेस को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक छत्तीसगढ़) की वेबसाइट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया वेबसाइट के संचालन व देख रेख की कमान इंटक(INTUC) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी (इंटक) डॉ. अमित मिश्रा को सौपा है जिसको अध्यक्ष श्री दुबे मार्गदर्शन में आज वीसी के माध्यम से लांच किया गया !
श्री दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद जिस तरह प्रदेश में उद्योगीकरण हुआ उस हिसाब से यहां कार्यरत्त श्रमिकों को लाभ नही मिला श्रम कानून के पालन राज्य बनने के बाद कठोरता से पालन नही हुआ जिसके वजह से आज भी 12/12 घण्टा श्रमिक निर्धारित मजदूरी से से भी कम में काम करते हैं मजदूरों के आर्थिक मानसिक शारीरिक और श्रमशक्ति के दोहन उद्योगपति और ठेकेदार कर रहे है आज भी आधे से ज्यादा श्रमिको को पीएफ,ईएसआई और सरकार के योजनाओं की लाभ इन्हें नही मिलती,प्रदेश में पलायन के गम्भीर स्थिति है जिसको रोक लगाने स्थनीय उद्योगो पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मा.उद्योग मंत्री कवासी लखमा जी मा.श्रम मंत्री शिव डहरिया जी के घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ के लोगो को रोजगार दिला पलायन रोकने के लिए प्रयास करेंगे जिसके सारी जानकारी कांग्रेस इंटक छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा कोई भी कामगार पुरुष या महिला अपनी शिकायत सुझाव किसी भी समय कर सकते जिसके निराकरण के लिए हम वचनबद्ध रहेंगे शासन के विभिन्न योजना श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं उनकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा साथ ही जो पात्र लोग हैं उसको लाभ भी दिलाई जाएगी इंटक के सभी अनुसंगिक संगठन के पदाधिकारियों के एवं खनन छेत्र (कोल इंडिया, एनएमडीसी, डोलोमाइट,माइंस),स्टिल उद्योग, पावर उद्योग, हमाल संघ, सहित सभी संगठित, असंगठित संघटनो की जानकारी उपलब्ध रहेगा जिससे प्रदेश के किसी भी श्रमिको,मजदूरों, कामगारों के सहयोग के लिए इंटक नेता सम्पर्क कर सकेंगे खुशी की बात है हमारे प्रदेश के ऊर्जावान उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी ने आज वेबसाइट के उद्घाटन कर श्रमिक हित में योगदान दिए ।
इस संबंध में श्री मिश्रा ने बताया की यह वेबसाइट प्रदेश के मजदूरों के हित में है जिसके माध्यम से मजदूरों की समस्याओं और उनके उन्नयन तथा शासन द्वारा मजदूरों के हित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी इस पोर्टल पर रहेगी प्रदेश के मजदूर इसका लाभ उठा सकेंगें मुख्य रूप से इसका उदेश्य यह भी है की मजदूर एवं असंगठित कामगार , खास कर ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उनका समाधान निकालना।
इस प्रॉजेक्ट की सफलता हेतु पूर्व सांसद, श्रममंत्री एवं इंटक सुप्रीमो श्री चंद्रशेखर दुबे जी एवं प्रदेश प्रभारी इंटक राष्ट्रीय सचिव श्री संतोष सोनी एवं छत्तीसगढ़ युवा इंटक प्रदेशाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ठाकुर,असंगठित इंटक प्रदेशाध्यक्ष संजय तिवारी, महिला इंटक प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे सहित समस्त पदाधिकारीयो ने डॉ. अमित मिश्रा को अग्रिम बधाई दीए !

Advertisements