छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के द्वारा दिनांक 16 जून दिन बुधवार 3 बजे, औषधीय पौधों का कृषिकरण व छ. ग. में संभावनाएं, विषय पर वेबिनार होगा। वेबिनार के मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर, वन मंत्री छत्तीसगढ़ रहेंगे।

बालकृष्ण पाठक अध्यक्ष राज्य वन छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड की अध्यक्षता में वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विशिष्ट अतिथि पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी होंगें। मुख्य वक्ता जे ऐ सी एस राव मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड होंगे ।
निर्मल कुमार अवस्थी प्रांतीय सचिव परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ भी अपना वक्तव्य देंगें। औषधीय पौधों के लिए जागरूकता, जिज्ञासा और सरल व जानकारी हेतु राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। कृषक, भू-स्वामी, सामाजिक संस्थाएं, विद्यार्थी गृहणी सभी इससे जुड़कर लाभ ले सकते हैं।