- कवर्धा – किसानो से छलपूर्वक गन्ना क्रय कर पैसा न देकर तथा धोखाधड़ी पूर्वक ज्वाइंड एकाऊंट से राशि आहरण कर भाग जाना वाला आरोपी को पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी अतुल द्विवेदी पिता अनिल कुमार द्विवेदी को अनंतपुर रीवा से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्याया के समक्ष पेश किया गया