कवर्धा – चिल्फी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई, कि रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे से होते हुए एक महेन्द्रा बोलेरा पीकप वाहन क्रमांक ओडी 31 जी 3289 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है, कि उक्त सूचना के आधार पर चिल्फी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कार्यवाही कर आने जाने वाहनों पर नजर रखा जाकर प्राप्त सूचना के आधार पर महेन्द्रा बोलेरा वाहन को रूकवाकर विधिसंगत् तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन के डाले में लोहे का चादर को वेल्डिंग कराकर डाला के नीचे गोपनीय चेम्बर की तलाशी लेने पर 132 नग पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 135.150 किलोग्राम कीमती 13 लाख 51 हजार 500 रूपये बरामद कर वाहन सवार आरोपी रोहित कुदेई पिता कुमार कुदेई निवासी गुरडापार थाना बालीगुढा जिला कंधामाल एवं दुर्भशा प्रधान पिता उमाकांत प्रधान निवासी अंधारी थाना जुजुमुंडा जिला संबलपुर उड़िसा को विधिसंगत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
कबीरधाम : थाना चिल्फी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन में लगातार कार्यवाही जारी….
Advertisements