
कवर्धा। कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में रहमान कांपा बैरियर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

हादसे में दो पुरुषों के शव के चिथड़े उड़ गए, जबकि महिला दूर जाकर गिरी और उसने भी तुरंत दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 630 बजे हुआ, जब तेज बारिश हो रही और वहां अंधेरा था। इस दौरान बकेला गांव निवासी प्रेमलाल बैगा (35 वर्ष) अपनी पत्नी चीनी बैगा (30 वर्ष) और सैगोना निवासी पंचराम बैगा (48 वर्ष) बाइक से सैगोना की ओर जा रहे थे।
अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क पर तीनों शव पड़े हुए देखे, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंडरिया थाना पुलिस और एसडीओपी भूपति मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंडरिया एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि तीनों मृतक काम से पंडरिया आए थे और लौटते समय हादसा हुआ। तेज बारिश के कारण दुर्घटना का तुरंत पता नहीं चल सका।









































