कवर्धा। विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम मैनपुरा में शुक्रवार की सुबह एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में अचनक आग भड़कने से हड़कंप मच गया। हालांकि इससे पहले की कोई अनहोनी होती जलते हुए सिलेंडर को मकान के बाहर निकल दिया गया और फायर ब्रिगेड तथा गैस एजेंसी के लोगों द्वारा आग बुझा ली गई।
प्राप्त जनकारी के ग्राम मैनपुरा निवासी अभिषेक उर्फ बंटी शुक्रवार की सुबह अपने किराए के मकान में खाना बना रहा था । इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर में लगी पाइप में आग लग गई। यह देख अभिषेक ने तत्परता व समझदारी दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को तत्काल मकान से बाहर रोड पर निकाल दिया। इतना ही नहीं रोड के दोनो तरफ से आने जाने वालों को रोककर इसकी सूचना डायल 112, दमकल अमले तथा गैस एजेंसी को दी गई।
बाद में सभी ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए गैस सिलेंडर की आग बुझा दी और एक बड़ा हादसा टल गया। यहां बताना लाजिमी होगा की जिस इलाके में यह घटना हुई थी वह घनी आबादी वाला इलाका है अगर इसमें तत्परता और समझदारी नहीं दिखाई जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।