कवर्धा : नाबालिग भाई ने बहन के प्रेमी का किया हत्या…

कवर्धा नाबालिक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को पहले चाकू से गला रेता और फिर गमछे से गला कस कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक के शव पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले भी कर दिया और मौके पर चंपत हो गया ।

Advertisements


कवर्धा पुलिस ने मामले में पूरे तत्परता दिखाते हुए घटना के महज कुछ घंटों में ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा दिया है। शनिवार की सुबह भोजली तालाब के पास लोगों ने एक युवक के अधजल लाश देखी थी और इसकी सूचना कवर्धा कोतवाली को दी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद्र सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को बरामद कर मामले की विवेचना के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई ।

बताया जाता है कि विवेचना के दौरान पुलिस पूछताछ के लिए मृतक के घर पहुंची जहां उसकी पत्नी ने जानकारी मिली कि उसके पति का किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध था व पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतक के पास एक बुलेट भी है पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर अपनी जांच तेज की और पतासाजी के दौरान पता लगा कि शुक्रवार को वह किसी लड़के साथ देखा गया था।
शराब पिलाने के बहाने ले गया

आपचारी बालक ने बताया कि वह रोहित को शराब पिलाने के बहाने भोंजली तालाब के पास ले गया और उसके नशे में धुत होने पर उसके गले में पहने चाकू मारा फिर उसी के गमछे से उसके गले को कस कर उसकी हत्या कर दी। खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लिया है।