कवर्धा – जिले के चिल्फधाटी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे रायपुर-जबलपुर मार्ग में उस समय सनसनी फैल गई जब चिल्फी पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से चालक का करीब दो-तीन दिन पुरानी शव बरामद किया।
बताया जाता है कि यह ट्रक बीते करीब तीन दिनो से सड़क किनारे खड़ा था। शव तथा घटना स्थल की स्थिति परिस्थिति को देखते हुए इसी हत्या माना जा रहा है। वहीं इसे स्वभाविक मौत की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस मौत की पुख्ता वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है और बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 में नागमोरी के पास सड़क किनारे करीब तीन दिनो से खड़े एक कंटनर ट्रक क्रमांक यूके 04 सीबी 1951 में से आने जाने वाले राहगीरों ने बदबू महसूस की और शंका के आधार पर जब ट्रक के भीतर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। ट्रक के चैम्बर में ट्रक चालक का शव पड़ा था तो करीब दो तीन दिन पुराना था।
राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल चिल्फी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल की और चैम्बर को खोलकर मृतक का शव बरामद किया। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान ट्रक चालक अख्तर हुसैन के रूप में की गई है, जो यूपी के बरेली का निवासी है। पुलिस के मुताबिक अख्तर रायपुर से कुछ सामान लेकर नेशनल हाईवे 30 से होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहा था।
लेकिन अख्तर की मौत कैसे हुई और किन हालातों में हुई है। इस संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को भी दे दी गई है।