कवर्धा – चिल्फी थाना अंतर्गत बुधवार गुरुवार के दरमियान रात्रि करीब 3:00 बजे नेशनल हाईवे के नागमोडी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ फीट नीचे खाई में जा गिरी ।इस भीषण दुर्घटना में जहां हेल्पर के मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को 112 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं मृतक का शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार की रात करीब 3:00 बजे पंजाब से कांच भरकर बिलासपुर जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जेबी 0871 के चिल्फी नागमोडी पहुंचने पर चालक कालीचरण ने सबसे खतरनाक मोड़ पर ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे करीब डेढ़ सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा ।लेकिन इसे गनीमत कहे कि समय रहते चालक ट्रक से कूद गया और उसकी जान बच गई ।
पर वह गंभीर रूप से घायल जरूर हो गया। दूसरी तरफ कंडक्टर करण पिता गब्बर राणा आयु 19 वर्ष निवासी पंजाब ट्रक के साथ डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई ।बताया जाता है कि घटना की जानकारी रात में ही डायल 112 को दी गई और घटना चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहीं गुरुवार की सुबह चिल्फी पुलिस तथा डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत से ट्रक के इंजन में फंसे कंडक्टर को निकाला ।माना जा रहा है ,कि यह दुर्घटना ट्रक चालक को झपकी आने के कारण हुआ होगा।










































