कवर्धा – पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम नेउरगांव में पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में कूदे 3 लोगों को आरोपी पति ने धारदार हथियार से घायल कर दिया तथा घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पोडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध में पोड़ी पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार को ग्राम नेउरगांव खुर्द निवासी गौकरण वर्मा का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया। बताया जाता है कि इस विवाद को देखते हुए पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सामने आ गए। जिससे नाराज गौकरण ने घर में रखे एक धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया । जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
महिला को चेहरे में गंभीर चोट आई है घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया वहीं पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 324 506 वी तथा 294 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।