कवर्धा: मोहल्ला क्लास में भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई…

कवर्धा- 16 अक्टूबर 2020। कोरोना संक्रमण काल में लगातार शाला बंद होने के बाद भी निरंतर पढ़ई तुंहर दुआर मोहल्ला क्लास के माध्यम से जिले में अलग-अलग गली मोहल्ले में पढ़ाई कराई जा रही है। इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला डगनिया में गुरूवार को प्रधान पाठक श्री प्रशांत विश्वकर्मा व शिक्षक श्री परमेश्वर साहू की उपस्थिति में मोहल्ला क्लास में विद्यार्थियों को देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।

Advertisements

विकासखंड बोड़ला के शासकीय प्राथमिक शाला डगनिया, संकुल केंद्र महाराजपुर में निरंतर कक्षा का संचालन हो रहा है। विद्यार्थी सम्मिलित होकर पढ़ाई कर रहे हैं, पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षको द्वारा विभिन्न प्रकार की विधा जैसे रंगोली, चित्रकला, योगा का कार्यक्रम बीच-बीच में विद्यार्थियों को कक्षा में सिखाया जाता है। विषय की पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थी भी सीख रहे हैं। गुरूवार के कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थियों को छात्र जीवन के महत्व को समझाया गया। शिक्षक सारथी परमेश्वर साहू द्वारा विद्यार्थियों को प्रार्थना व योगा का छात्र जीवन में महत्व को समझाया। ग्राम में संचालित मोहल्ला कक्षा से पंच पालक गण व अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति द्वारा शिक्षकों व शिक्षक सारथी के प्रयासों का प्रशंसा किया जा रहा है उनके कार्यों से प्रसन्न है तथा युवको के लिए प्रेरणादायक मानते हैं।