कवर्धा : राज्य स्तरीय अधिकारियों ने वजन त्यौहार उत्सव आयोजन का औचक निरीक्षण कर लिया जाएजा….

कवर्धा, 14 अप्रैल 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए समुदाय के सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन 7 से 16 जुलाई तक किया गया है। वजन त्यौहार उत्सव का कबीरधाम जिले में क्रियान्वयन स्थिति की जानकारी लेने औचक निरीक्षण पर आए राज्य स्तरीय अधिकारी संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर दिव्या उमेंश मिश्रा एवं उप संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर श्रुति नेलकर ने जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र पनेका सेक्टर दशरंगपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र जिन्दा सेक्टर इन्दौरी, आंगनबाड़ी केन्द्र बिरकोना सेक्टर धरमपुरा आदि का भ्रमण कर जायजा लिया। औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का वजन और उचाई लेकर सत्यापन किया गया।

Advertisements

हितग्राहियों और उनके पालकों से वजन त्यौहार के बारे में जानकारी लिए तथा वजन पश्चात बच्चों की ग्रेड और किशोरियों की हिमोग्लोबीन जांच और कांउसलिंग व कुपोषण तथा शिशुवती माताओं से स्तनपान कुपोषण संतुलित आहार के बारे में चर्चा किया गया साथ ही रेडी टू इट के रखरखव व वितरण की जानकारी भी लिये। कबीरधाम जिले में वजन त्यौहार उत्सव आयोजन एवं कार्यान्वयन की स्थिति देखकर श्रीमती दिव्या उमेंश मिश्रा संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं उनकी टीम ने जिले के कार्य की सराहना किए।


रायपुर से जिले के प्रावस पर आए श्रीमती दिव्या उमेंश मिश्रा संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं उनकी टीम ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत एवं एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संचलित शासकीय बालगृह का औचक निरीक्षण किया। संस्था की संचालन व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं तथा सभी पहलुओं का शूक्ष्मता से निरीक्षण किये तथा संस्था में निवासरत बच्चों के साथ चर्चा भी किए। संस्था का संचालन व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को देखकर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई एवं संस्था के सभी स्टॉप के प्रयासों का सराहनीय करते हुए संस्था का प्रशंसा किये।

श्रीमती दिव्या उमेंश मिश्रा संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं उनकी टीम ने शासकीय बालगुह परिसर में आम, कटहल, मुनगा, जामुन, निबू आदि फलदार पौधारोपण किए। बालगृह परिसर मे लगे पोषण वाटिका से हरियाली सुषोभित हो रहा है। संचालक तथा उनकी टीम द्वारा संस्था के निरीक्षण के दौरान पोषण वाटिका से सुषोभित संस्था परिसर को देखकर संस्था की हरियाली का खूब सराहना करते हुए खुषी व्यक्त किया गया तथा बच्चो को संस्था को हमेषा हरियाली से शोभायमान रखने एवं अपने लक्ष्य की ओर आगे बडने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने प्रोत्साहित किया गया।

निरीक्षण के दोरान डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री आनंद तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री सूर्यकांत गुप्ता जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री बृजेश कुमार सोनी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना दशरंगपुर, श्रीमती विवेका हैरिश परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कवर्धा एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।