कवर्धा : शादी करवाने का झांसा देकर सगुन के नाम पर ठग करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

कवर्धा मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से ठग करने वाला आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी द्वारा विगत 3 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री के विवाह के लिए भारत मैट्रिमोनीयल साइड में विज्ञापन डाला था। उक्त विज्ञापन को अजय गोयल पिता कमल गोयल नामक व्यक्ति द्वारा पसंद कर प्रार्थी से संपर्क कर अपने पुत्र के साथ शादी करवाने का झांसा देकर शगुन के नाम पर 1.21लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में रिपोर्ट करने पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 167/20 धारा 420 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया

Advertisements

तथा आरोपी की पतासाजी करने के लिए थाना कोतवाली में विशेष टीम गठित कर तकनीकी टीम के सहयोग से बिहार नेपाल बॉर्डर में स्थित ग्राम गम्हरिया, थाना टेढ़ा जिला किशनगंज बिहार जाकर आरोपी अजीमउद्दीन पिता सगीरउद्दीन की पतासाजी किया जाकर विधिसंगत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।