कवर्धा: शिक्षा विभाग के अफसरों ने कबीरधाम जिले में संचालित पढ़ई तूहंर दुआर अंतर्गत ऑनलाईन वर्च्युअल क्लास संचालन का निरीक्षण किया…

कवर्धा- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पढ़ई तूहंर दुआर अंतर्गत ऑनलाईन वर्च्युअल क्लास संचालन के साथ-साथ ऐसे विद्यार्थी जिनके पास एण्ड्राईड मोबाइल अथवा नेट नही है उनके लिए शिक्षकों द्वारा स्वस्फूर्त पढ़ई तूंहर पारा (सामाजिक विद्यालय), लाउडस्पीकर स्कूल, मोबाइल कक्षा का सफल संचालन गाँव के प्रबुद्ध शिक्षा सारथी के सहयोग से वृहद रूप से किया जा रहा है। कोविड19 के मापदण्डों का अनुपालन करते हुए नियमित रूप से कक्षा संचालन कर विद्यार्थियों की शिक्षा को नियमितता प्रदान करते हुए सबके लिए शिक्षा समानता सहित उपलब्ध करा लाभान्वित किया जा रहा है।

Advertisements


छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव तथा राज्य कार्यालय से नवाचारी शिक्षाविद श्री एम. सुधीश ने अपने एक दिवसीय प्रवास पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पढ़ई तूहंर दुआर अंतर्गत ऑनलाईन वर्च्युअल क्लास संचालन का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव द्वारा कवर्धा विकास खण्ड के ग्राम धरमपुरा के सार्वजनिक मंच मे संचालित पूर्व माध्यमिक विभाग के मोहल्ला कक्षा, ग्राम बिरकोना में मातादेवालय प्रांगण मे संचालित प्राथमिक विभाग के लाउडस्पीकर स्कूल एवं ग्राम छिरहा मे बाबा घासीदास गुरूद्वारा प्रागंण मे समयुक्त रूप से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संचालित लाउडस्पीकर स्कूल का अवलोकन किया। पढ़ई तूहंर पारा मे अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर पढ़ाई का स्तर आंकलन के साथ ही शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया तथा उपस्थित शिक्षा सारथी, सरपंच, ग्राम प्रमुखो के निःस्वार्थ स्वप्रेरित सहयोग के लिए प्रशंसा की।


वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर ग्राम बिरकोना के शासकीय प्राथमिक शाला मे पदस्थ प्रधान पाठिका के मार्गदर्शन मे दो दिव्यांग शिक्षिकाओं अनूपा धुर्वे एवं मोनु गुप्ता स्वस्फूर्त पूर्ण तन्मयता से विद्यार्थियों को नियमित अध्यापन करा रहे है यह एक मिसाल है। उल्लेखनीय तथ्य दिब्यांग शिक्षिकाओं की इच्छाशक्ति व कर्तव्य निष्ठापूर्वक अध्यापन को देखकर प्रमुख सचिव ने इनकी प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के लिए अनुकरणीय व प्रेरणास्पद बताए। शनिवार के संचालित साप्ताहिक गतिविधि कक्षा आकर्षक व उत्कृष्ट रहा। निरीक्षण के दौरान बाबा घासीदास गुरूद्वारा प्रागंण छिरहा मे संचालित लाउड स्पीकर स्कूल मे शनिवार कक्षा के रूप मे विशेष रूप से नैतिक शिक्षा, गतिविधि, गीत, कहानी, कविता की कक्षा संचालित मिला।


जिला मुख्यालय कवर्धा मे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा का अवलोकन के पूर्व, न्यू सर्किट हाऊस सभा कक्ष मे प्रमुख सचिव ने कलेक्टर श्री रमेश शर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के की उपस्थिति मे वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक शासकीय विद्यालय विशेष के लिए अध्यापन अनुमति प्राप्त 107 शाला संगवारी बैगाओं से चर्चा करते हुए वनाँचल मे पढ़ने योग्य बच्चों को विद्यालय मे बनाए रखने मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए सामाजिक सहभागिता व शिक्षा की मुख्यधारा मे जोड़ने के लिए उत्साहवर्धन किए। दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. एल. महिलाँगे, सहायक संचालक श्री एम.के. गुप्ता, श्री यू. आर. चन्द्राकर, एम.आई.एस, प्रशासक, श्री सतीश यदु उपस्थित थे। मोहल्ला कक्षा अवलोकन व सभा कक्ष मे बैठक के दौरान श्री जी.एस. चन्द्राकर, (डी. एम. सी.), श्री शिव सिन्हा (ए.पी.सी.) एस.एस. ए., विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम. एल. पटेला, सहा.वि.खं.शि.अधि. श्री अनिल केशरवानी एवं श्री जलेश चन्दवंशी खंण्ड. स्रोत सम. के साथ संकुल प्रभारी उपस्थित थे।