मास्क पाकर खुश हुआ आनंद राम
कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने कांकेर एवं भानुप्रतापपुर तहसील के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित युवाओं एवं बुजुर्गों से बातचीत कर उन्हें टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके भी मौजूद थे।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज सोमवार को गोविंदपुर, किरगोली, कोदागांव एवं कोरर स्थित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं उपस्थित कर्मचारियों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली, साथ ही मौके पर टीकाकरण के लिए उपस्थित युवाओं एवं बुजुर्गों से बातचीत कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा।
गोविंदपुर के टीकाकरण केन्द्र में निरीक्षण के समय 29 लोगों के द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाया जा चुका था। गोविंदपुर निवासी 21 वर्षीय बीएससी अंतिम का छात्र शशांक श्रीवास भी टीकाकरण कराने पहुंचे थे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने उनसे टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह पहला डोज लगवाने आया है। कलेक्टर ने उन्हें अपने दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर उपस्थित सरपंच सतरूपा कांगे और वार्ड पंच दुकलहीन मण्डावी ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपना टीकाकरण करवाया जा चुका है तथा शेष लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मास्क पाकर खुश हुआ आनंदराम यादव
कलेक्टर चन्दन कुमार गोविंदपुर के टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे उस समय ग्राम के निवासी आनंदराम यादव भी मौजूद थे, जो बिना मास्क लगाये बैठे हुए थे। उन्हेें देखकर कलेक्टर चन्दन कुमार ने तत्काल उन्हंे मास्क प्रदान किया और उसे लगाने का तरीका भी बताया।
मास्क पाकर खुश होते हुए आनंदराम ने कहा कि ‘‘हमर किस्मत अच्छा हे, साहब आज ईहां निरीक्षण में आईस अउ हमन ला मास्क घलो देइस’’। आनंदराम के अलावा दुरपत कुर्रे, दुकलहीन मण्डावी और अर्जुनी बड़ेपारा के सावित्री जैन सहित अन्य ग्रामीणों को भी मास्क उपलब्ध कराया गया और उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करने की समझाईश देते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कम जरूर हुआ है, इसलिए सावधानी आवश्यक है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने टीकाकरण केन्द्र किरगोली, कोदागांव और कोरर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय किरगोली में 10 व्यक्ति, कोदागांव में 30 और कोरर में 20 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। कलेक्टर चन्दन कुमार ने टीकाकरण दल के अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की समझाईश भी दी।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 01 लाख 55 हजार 909 लोगों को प्रथम डोज तथा 42 हजार 59 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। आज 49 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।