कांकेर : बिना अनुमति के हो रही थी शादी, जांच मे दुल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव…

कांकेर/अंतागढ़ | कांकेर जिले के टेमरूपानी गांव में बिना अनुमति चल रहे एक शादी समारोह में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश दी। मौके पर जांच टीम को पता चला कि दूल्हे की तबीयत खराब है। तत्काल जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। दूल्हे का एक अन्य रिश्तेदार भी पॉजिटिव पाया गया।

Advertisements

इस समारोह में पूरे गांव को दावत दी गई थी जो जांच टीम के पहुंचते ही भाग गई। आठ अन्य जगहों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। और 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जानकारी के मुताबिक शादी समारोहों में उमड़ रही भीड़ की जांच करने के लिए अंतागढ़ से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम निकली थी। टीम ग्राम टेमरूपानी पहुंची तो पाया वहां बिना अनुमति विवाह कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में पुरे गांव को दावत दी गई थी।