स्ांसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने किया टीकाकरण का शुभारंभ
कांकेर – जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवाओं का कोविड-19 टीकाकरण आज से प्रांरभ हो गया है। इस आयु वर्ग के सभी युवाओं का टीकाकरण तीन चरणों मे संपन्न किया जायेगा। प्रथम चरण में अंत्योदय परिवार के हितग्राहियों का तथा द्वितीय चरण में बीपीएल परिवार और तृतीय चरण में एपीएल परिवारों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा। कांकेर जिले में आज रविवार को अंत्योदय परिवार के हितग्राहियों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण प्रांरभ किया गया।
संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्थिति में कांकेर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार में इस अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर संसदीय सचिव शोरी ने टीकाकरण केन्द्र में पहले टीका लगवाने वाली ग्राम पोटगांव निवासी 33 वर्षीय अंजू कुल्हारिया और ग्राम कोदागांव निवासी 24 वर्षीय लुकेश्वर साहू को टीकाकरण कराने पर बधाई देते हुए उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।
टीकाकरण कराने के बाद अंजू कुल्हारिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उनके सास एवं ससुर को पहले ही टीका लगाया जा चुका है, टीकाकरण के बाद वे दोनो स्वस्थ्य एवं खुश है, उन्होंने आज स्वयं अपना टीकाकरण करवाया है तथा अपने पति को भी टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्द्र भेजेंगी।
लुकेश्वर साहू ने कहा कि वे बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, अंत्योदय परिवार के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण शुरू होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने आज पहले ही दिन टीकाकरण कराने का निर्णय लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार पहुंचकर अपना टीकाकरण करवाया है, मेरे माता-पिता एवं दादी मॉ ने पहले से ही टीकाकरण करवा लिया है और वे सभी स्वस्थ्य हैं। उन्होंने सभी युवाओं को अपनी बारी आने टीकाकरण कराने की अपील भी किया।
संसदीय सचिव शोरी ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिले के युवाओं को अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र रास्ता है, टीकाकरण के लिए किसी प्रकार का संशय न करें तथा निर्भीक होकर टीकाकरण करवायें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है, युवाजन धैर्य रखें, जल्दबाजी न करें तथा अपनी बारी का इंतजार करें, सभी लोंगो का राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण करावाया जायेगा।
प्रथम चरण में अंत्योदय परिवार के हितग्राहियों तथा द्वितीय चरण में बीपीएल परिवार और तृतीय चरण में एपीएल परिवारों के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा। युवाओं का टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई.के. सोम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओ.एस. पटेल तथा डॉ. आशुतोष गंगराले मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अंत्योदय परिवार के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियो के टीकाकरण के लिए पहले चरण में विकासखण्ड अंतागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाबेड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताडोकी को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंवटी तथा चारामा विकासखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडेकुर्से, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमकसा तथा कांकेर विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार एवं कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में सिविल अस्पताल पखांजूर और नरहरपुर विकासखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनवाही को कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।