कोण्डागांव : कोरोना से रोकथाम हेतु नोडल अधिकारी हुए नियुक्त…

कोण्डागांव, 16 अप्रैल 2021 । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में कोरोना के विरूद्ध चलाया जा रहे अभियान के प्रभावी संचालन के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आदेश जारी कर विभिन्न कार्यों हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Advertisements

इसके तहत् जिले के अंतर्गत कोविड वेक्सिनेशन एवं टेस्टिंग के लिए सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, जिले में होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी हेतु डीएफओ कोण्डागांव उत्तम गुप्ता, विकासखण्ड मुख्यालय अंतर्गत होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी हेतु संबंधित क्षेत्र के उप वनमंडलाधिकारियों, जिले में पाॅजीटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए डीईओ राजेश मिश्रा, जिला साक्षरता मिशन वेणु गोपाल राव, जिले में कंटेनमेंट जोन के निर्माण एवं उनकी निगरानी हेतु डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी ।

जिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारेंटाईन सेंटरों का संचालन एवं व्यवस्था हेतु डीडी पंचायत बीआर मौर्य, प्रवासी श्रमिकों के परिवहन की निगरानी एवं उनसे समन्वयन हेतु श्रम अधिकारी आरजी सुधाकर, जिले की सीमाओं पर कोविड-19 की जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर भरतराम धु्रव, जिले में खाद्य सामग्री के भण्डारण, उपभोग एवं मूल्य की निगरानी तथा जांच हेतु जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव, जिले में दवाईयों की उपलब्धता एवं सर्दी-खांसी-बुखार से संबंधित दवाईयों के क्रय करने वाले क्रेताओं की निगरानी हेतु ड्रग इंस्पेक्टर सुखचैन धु्रर्वे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।