खाद-बीज के लिए समितियों में बढ़ी किसानों की चहल-पहल

demo photo

जिले के किसानों ने खरीफ फसलों की तैयारी शुरू कर दी है। खाद-बीज उठाव के लिए सोसायटियों में किसान की चहल-पहल बढ़ गई है। उनके द्वारा जिला सहकारी बैंक से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से क्रेडिट कार्ड के जरिये नगद, खाद एवं बीज का उठाव बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अप्रैल महीने में 5 हजार 900 से ज्यादा किसानों ने लगभग 21 करोड़ रूपये के नगद एवं खाद-बीज का उठाव कर चुके हैं।
         जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के 86 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खरीफ 2020 हेतु 01 अप्रैल से किसान के्रडिट कार्ड अन्तर्गत नगद, खाद, बीज के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण किया जा रहा है। समितियो के 170 खाद केन्द्र के गोदामों में खरीफ सीजन हेतु 14 हजार 679 टन खाद भंडारण किया गया है। खाद भण्डारण का कार्य समितियों में तीव्रगति से किया जा रहा है। किसानों द्वारा खाद का उठाव प्रारंभ कर दिया गया है। माह अप्रैल 2020 में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 2600 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। खाद का विक्रय दर प्रति बोरी यूरिया 266.50रू.(45 कि.ग्रा.), सुपरफास्फेट 340 रूपये, डी.ए.पी. 1175 रू., पोटाश 918.75 रू. एवं एनपीके 1150 रू. निर्धारित है। समितियों में 23 हजार 792 क्विं. धान बीज भी भंडारित किया गया है। जिसमें से माह अप्रैल 2020 में 7 हजार 786 क्विं. का वितरण किसानों को किया जा चुका है।
       खाद-बीज का वितरण करते समय किसानों से कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन कराने हेतु निर्देश दिये गये है। धान बीज का विक्रय दर प्रति क्विंटल मोटा 2250 रू.,पतला 2500रू. एवं पतला सुगंधित 2900 रू. है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु अंतिम तिथि खरीफ फसल 2020 के लिए 15 जुलाई एवं रबी फसल हेतु 15 दिसम्बर निर्धारित किया गया है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को खरीफ 2020 से ऋणी कृषको के लिए स्वैच्छिक किया गया है। ऐसे ऋणी कृषक जो खरीफ 2020 में फसल बीमा कराने के इच्छुक है, उन्हे सहमति पत्र एवं जो कृषक फसल बीमा नही कराने चाहते उन्हे असहमति पत्र योजना के अंतिम तिथि 15 जुलाई के 7 दिन पूर्व तक अनिवार्य रूप से संबंधित सहकारी समितियों में प्रस्तुत करना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में कृषक सहकारी बैंक शाखा अथवा समितियों से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Advertisements