खैरागढ़: खेत के बोरवेल मशीन के लिए बने कमरे में लगी आग…

खैरागढ़। खैरागढ़ जिला के जालबंधा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अवेली में सिंचाई के लिए लगे खेत के एक कमरे में अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि कमरे में बोरवेल मशीन सिंचाई के लिए लगा था जहां शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण भीषण आग लग गई है।

Advertisements


सिचाई में लगी पाइप और दो स्प्रिंकलर के जलकर खाक हो गया है। मामला जालबांधा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अवेली की है।