
खैरागढ़ जिले में प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान परियोजना के विरोध में शनिवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ। 10 किलोमीटर के दायरे से 200 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार किसान छुईखदान पहुंचे। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भी बड़ी भागीदारी रही।
पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद किसान पैदल एसडीएम कार्यालय पहुंचे और 11 दिसंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजनांदगांव–कवर्धा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि खदान व सीमेंट संयंत्र से जलस्रोतों, खेती, पशुपालन और पर्यावरण को गंभीर नुकसान होगा। 39 गांव पहले ही परियोजना के खिलाफ लिखित विरोध दर्ज करा चुके हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जनसुनवाई रद्द नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।










































